मकान की दीवार काटकर चंगेरी गांव में चोरी, सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

आपकी चौपाल न्यूज
मुरादाबाद(मोहित गुप्ता) चोरों के आतंक से गांव वासी हुए परेशान पुलिस से लगाई न्याय की गुहार। आपको बता दें कि थाना छजलैट क्षेत्र के गांव मिल्क चंगेरी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में नकब लगाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ नगदी भी ले उड़े। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित जेविन्दर पुत्र परविंदर सिंह के घर में बीती रात चोरों ने दीवार काटकर में नकब लगाकर भीतर प्रवेश किया और अलमारी में रखे कीमती जेवरात व हजारों रुपये की नगदी चुरा ली। सुबह जब परिजन जागे तो घर का सामान बिखरा मिला और नकब लगा देख सब हैरान रह गए पीड़ित जेविन्दर ने तत्काल थाना छजलैट पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी और एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की मदद से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
