पाकबड़ा पुलिस ने पकड़ा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह
थाना पाकबड़ा पुलिस ने 3 कारों सहित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट:- भूपेन्द्र शर्मा www.aapkichopal.news
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना पाकबड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 2.9.2020 को मुखवीर खास की सूचना पर नया मुरादाबाद सेक्टर 6 से अभियुक्त 1. रवि यादव पुत्र स्व 0 पूरन यादव निकट मौ 0 दाल मील पक्का बाग रामपुर 2. नदीम पुत्र जुम्मा हुसैन निकट सरकारी अस्पताल अफसरा मस्जिद के पास पकबड़ा रोड डिंगरपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद को चोरी की 3 कार, 2 नंबर प्लेट, व एक तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया |
इस गिरोह का सरगना यासीन व सोनू दो अन्य साथी अभी फरार है जिनकी तलाश अभी जारी है | पकड़े गए दोनों अपराधियों का चालान कर जेल भेजा जा रहा है |


