पत्नी की गर्दन काटकर रामगंगा में फेकने वाले आरोपी पति को मँझोला पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

आरोपी पति ने बॉडी को घर में गड्ढा खोदकर किया दफन

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर हत्या का किया खुलासा

मझोला थाना क्षेत्र के टीपी नगर में युवक ने पत्नी की गर्दन काटकर रामगंगा नदी में फेंका,

आरोपी पति ने बॉडी को घर में गड्ढा खोदकर किया दफन

इसके बाद पत्नी को लापता बताकर ढूंढने का नाटक करता रहा।

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया।

पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली।एसपी सिटी रणविजय ने बताया की 18 अप्रैल को मृतका तबस्सुम की मां पूनम ने गुमशुदगी की तहरीर दी थी. उसके बाद से पुलिस लगातार तबस्सुम की तालश कर रही थी. मृतका का पति शाने आलम लगातार मृतका की तालश में मद्द्त नहीं कर रहा था. मृतका के परिजनों ने भी कुछ जानकारी दी जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गयी. उसने बताया की तबस्सुम का सर काट कर उसकी हत्या कर दी है व उसका धड़ घर के अंदर सीढ़ियों के नीचे गड्ढा खोदकर दबा दिया है. मृतका का सर व धड़ पुलिस ने बरामद कर लिया है. मकान बेचने को लेकर इसने अपनी पत्नी की हत्या करी थी.

aapki chopal news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *