जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यो एवं सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन

आईजीआरएस शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर नियमित फीडबैक भी अवश्य लें अधिकारी
आपकी चौपाल न्यूज
मुरादाबाद(मोहित गुप्ता) मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के बापू सभागार में विकास कार्यो एवं सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार विकास योजनाओं की प्रगति से संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एम0ओ0यू0 मानीटरिंग के संबंध में चर्चा की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने जीएमडीआईसी को उचित कार्यवाही कर पेंडेसिंयों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस को सभी अधिकारीगण ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और नियमित रुप से शिकायत कर्ता से संपर्क स्थापित करके फीडबैक अवश्य लें। उन्होंने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी को बिजली बिल संशोधन, ससमय बिल उपलब्ध करवाने संबंधी इत्यादि समस्याओं के निस्तारण हेतु क्रियाशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति संबंधी पेंडेसिंयों को दूर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में पीएम आवास योजना शहरी, पीएम आवास योजना ग्रामीण, स्मार्ट सिटी मिशन, सेतुओं का निर्माण, सड़को का अनुरक्षण, मानव संपदा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सड़कों का निर्माण, पोषण अभियान, आॅपरेशन कायाकल्प, पीएम फसल बीमा योजना, दुग्ध विकास, कन्या विवाह सहायता योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारी को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति के संबंध में विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी को भी क्रियाशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत उन्होंने एक्सईएन ग्रामीण जल निगम को त्वरित कार्यवाही कर शत प्रतिशत पानी की सप्लाई शुरु करवाने हेतु निर्देशित किया। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को सड़को के निर्माण, मरम्मत एवं अनुरक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक को जनपद में नकली दवाईयां के विक्रय से संबंधित कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाडी केन्द्रों पर उपस्थित बच्चों को सर्वांगीर्ण विकास से संबंधित व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने हेतु निर्देशित किया और कहा कि बच्चों की प्री स्कूल शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द, डीडीओ जीबी पाठक, पीडीडीआरडीए, जिला अर्थ संख्याधिकारी मो0 परवेज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे हैं
