#TMU टीएमयू में प्रतिदिन ठीक हो रहे कोरोना मरीज

0

रिपोर्ट: भूपेंद्र शर्मा

#TMU तीर्थंकर महावीर अस्पताल कर रहा है जन सेवा  

देश मे कोरोना महामारी के चलते टीएमयू अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल बनाया गया है ओर तभी से अस्पताल मे कोविड पॉजिटिव मरीजों का उत्तम एलाज किया जा रहा है | 

TMU में कोरोना से संक्रमित लगभग 2500 से ज्यादा मरीज अब तक भर्ती हुए हैं जिनमे से लगभग 2000 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घरो को जा चुके है, और बाकी भर्ती सभी मरीजों का इलाज उत्तर प्रदेश सरकार ओर प्रसाशन के आदेसानुसार किया जा रहा है |

अस्पताल में निरंतर कोरोना से लड़ाई के लिए प्रयास किये जा रहे हैं और तकनीकी तौर पर नई मेडिकल लैब का भी शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है ।   

 उच्च शिक्षा के लिए उत्तम स्थान :-मुरादाबाद को पहले पीतल नगरी के नाम से  सारी दुनिया मे जाना जाता था परंतु अब तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाने लगा है, आपको बता दें कि 2008 मे एक छोटे से पोधे के रूप मे रोपित हुई लेकिन अब 140 एकड़ मे बिभिन्न विषयों का एक विशाल शिक्षा का स्थान बन चुकी है, टी एम यू में 17 कॉलेज लगभग 140 विषयों की शिक्षा उच्च स्तर पर दी जा रही है |


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *