उर्वरक बिक्री केंद्रों का रद होगा लाइसेंस यदि उर्वरक बिक्री केंद्रों पर मिला फर्जीवाडा |
रिपोर्ट :- पुनीत शर्मा
मुरादाबाद मे कृषि समितियों मे गड़बड़ मिलने से प्रशासन सक्रिय
समितियों की आड़ में चल रहे उर्वरक लाइसेंस विक्रेताओं की वजह से हुई फजीहत के बाद जिला कृषि अधिकारी ने रबी सीजन में बंटने वाले उर्वरक को लेकर अभी से ही तैयारी कर ली है। उन्होंने बकायदा सभी सहकारी और निजी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्धारित रेट पर पीओएस मशीन के माध्यम से ही यूरिया देने के स्पष्ट आदेश दिए हैं। साथ ही स्पष्ट कहा कि इस बार कोई कमी मिलने पर जांच नहीं होगी,बल्कि उर्वरक लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जाएगी। खरीफ सीजन में उर्वरक संकट के बाद उठे बवाल के बाद आने वाले रबी सीजन के लिए कृषि विभाग ने उर्वरक लाइसेंस धारकों को सेंटर विक्रेताओं को पूर्व में हुई गड़बड़ियों से सबक लेते ही इस बार सतर्कता से नियमानुसार उर्वरक बिक्री कराने के निर्देश दिए हैं। जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने कहा कि सभी उर्वरकों को किसानों को निर्धारित रेट दें, इसके साथ ही स्टाक, बिक्री के साथ किसान को बिक्री की रसीद अवश्य दी जाए। सेंटर पर कौन कौन से उर्वरक है उसको दर्शाने के लिए बोर्ड लगवाएं, इसके साथ ही उर्वरक लेने आने वाले किसान के पहचान विवरण,आधार कार्ड, जोतबही,बैंक पासबुक लेने के बाद पक्की रसीद दी जाए। इसके साथ ही उर्वरक व्यवसायी से दुकानों पर डीएओ और डीडी कृषि के सीयूजी नंबर भी अंकित करवाने को कहा है, इसके साथ ही जिले के बाहर के किसी व्यक्ति को उर्वरक की बिक्री न करने की चेतावनी दी। कहा कि अगर कोई गड़बड़ी मिली,तो उर्वरक प्राधिकार पत्र के निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी।

