12th के बाद किस कोर्स में एड्मिशन लें ?

0


12th  के बाद किस कोर्स में एड्मिशन लें ?

यदि अपनी 12 th  पास कर लिया है तो आप बहुत सरे कोर्स कर सकते हैं 
जैसे 

 डिप्लोमा कोर्स 

विदेशी भाषा में डिप्लोमा
बहुत से ऐसे इंस्ट्यीट्यूट और विवि हैं जहां विदेशी भाषा में डिप्लोमा कराया जाता है। ये ज्यादा लंबी अवधि तक नहीं चलते लिहाज़ा आप कम समय और कम खर्च में ये कोर्स कर अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं। विदेशी भाषा के टीचर की स्कूलों और प्राइवेट कंपनियों में बेहद डिमांड है। लिहाज़ा इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद टीचर तो वही एंबेसी में नौकरी मिल सकती है। इस फील्ड में बेहद स्कोप है। ज्यादातर फ्रेंच, जर्मन, जैपनीज़, स्पेनिश और चाइनीज भाषाएं प्रचलन मे हैं जिनमें डिप्लोमा किया जा सकता है। इसमें अच्छा सैलरी पैकेज भी मिलता है।
टीचिंग डिप्लोमा
भारत में टीचिंग के क्षेत्र को सबसे बढ़िया माना जाता है। खासतौर से लड़कियों के लिए। इसलिए ज्यादातर छात्राएं 12वीं के बाद इसी कोर्स को चुनतीं है। बाहरवीं के बाद टीचिंग में कई डिप्लोमा होते हैं जैसे, ई.टी.ई यानि एलीमेंट्री टीचर इन एजुकेशन , डी. ई. डी यानि डिप्लोमा इन एजुकेशन, एन.टी.टी यानि नर्सरी टीचर ट्रेनिंग। इन कोर्स को करने के बाद स्कूल में टीचर की नौकरी मिल सकती है जहां आप अच्छी इनकम पा सकते हैं।
डिप्लोमा इन डिज़ाइनिंग
अगर आप क्रिएटिव हैं और कुछ अलग कर सकते हैं तो ये कोर्स आपके लिए ही है। जी हां…डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में आप अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं। इस लाइन में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जैसे
फैशन डिज़ाइनिंग
ज्वैलरी डिज़ाइनिंग
इंटीरियर डिज़ाइनिंग
वेब डिज़ाइनिंग
ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग
ये कोर्स करने के बाद आप किसी संस्थान में नौकरी के साथ साथ अपना खुद का बिज़नेस भी शुरु कर सकते हैं।
जर्नलिज्म में डिप्लोमा
पत्रकारिता के क्षेत्र में भी डिप्लोमा किया जा सकता है। जिसके बाद न्यूज़पेपर, टीवी, इंटरनेट, या फिर मैगज़ीन में नौकरी की जा सकती है। जर्नलिज्म में धीरे धीरे स्कोप काफी बढ़ा है। डिग्री के साथ साथ डिप्लोमा कोर्स भी इस फील्ड में मौजूद है। डिप्लोमा करने की अवधि एक साल की होती है। कई सरकारी और निजी संस्थान इस फील्ड में डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं।
नर्सिंग में डिप्लोमा
बारहवीं करने के बाद अगर आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं लेकिन डिग्री कोर्स की इच्छा नहीं है तो आप नर्सिंग का डिप्लोमा भी कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए इंट्रेंस टेस्ट भी देना पड़ सकता है। क्योकि कई जगहों पर प्रवेश परीक्षा के आधार पर तो कहीं मेरिट के आधार पर ही एडमिशन दिया जाता है। हर कॉलेज में एडमिशन के आधार अलग होते हैं. ये कोर्स करके आप दस से चालीस हज़ार हर महीने कमा सकते हैं।

डिग्री कोर्स 

इंजिनियरिंग कोर्सेज: 12वीं के बाद साइंस बैकग्राउंड वाले ज्यादातर छात्र बीई करते हैं। बीई का पूरा नाम बैचलर ऑफ इंजिनियरिंग है। इंजिनियरिंग में कई डिसिप्लिन हैं जिसे स्टूडेंट चुन सकते हैं। आमतौर पर बीई कोर्सेज 4 सालों का होता है लेकिन बीसीए, बीएससी आदि तीन सालों का होता है। इसके अलावा भी छात्रों के पास टेक्निकल कोर्सों के कई विकल्प होते हैं। 12वीं के बाद जेईई मेंस और अडवांस देकर देश के अग्रणी आईआईटीज में दाखिला मिल जाता है और वहां से इंजिनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं। 

मेडिकल कोर्सेज: आमतौर पर मेडिकल में एमबीबीएस का कोर्स लोकप्रिय है लेकिन एमबीबीएस में दाखिला बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए नीट (National Eligibility cum Entrance Test-NEET) क्लियर करना होता है। बहुत ही कम छात्रों को सीट मिल पाती है। बाकी छात्र डेंटल कोर्स करते हैं या फिर बी.फार्मा, बीयूएमएस आदि करते हैं। 

कॉमर्स कोर्स: कॉमर्स बैकग्राउंड होने पर आप बी.कॉम, एम.कॉम और कंपनी सेक्रटरी का कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए परीक्षा दे सकते हैं। 

आर्ट्स कोर्सेज: मेडिकल, इंजिनियरिंग और कॉमर्स के अलावा छात्रों को आर्ट्स कोर्सेज में करियर बनाने का मौका होता है। आर्ट्स कोर्सेज कई तरह के होते हैं जैसे किसी खास विषय में ग्रैजुएशन या फिर मास कम्यूनिकेशन जैसा कोर्स करना। 

बिजनस मैनेजमेंट कोर्सेज: किसी भी बैकग्राउंड वाले छात्र बिजनस मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं। बीबीए और बीबीएम बिजनस मैनेजमेंट के कोर्स हैं। 

लॉ कोर्सेज: 12वीं के बाद एलएलबी भी अच्छा विकल्प है। 3 सालों का कोर्स पूरा करने के बाद लॉ में बैचलर की डिग्री मिल जाती है। 

होटल मैनेजमेंट: 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी कर सकते हैं। देश के कुछ अग्रणी होटल मैनेजमेंट संस्थानों के अलावा कुछ फाइव स्टार होटल भी होटल मैनेजमेंट में कोर्स मुहैया कराते हैं। 

फैशन इंडस्ट्रीज: अगर फैशन के शौकीन हैं तो 12वीं के बाद फैशन की फील्ड में करियर का अच्छा विकल्पा है। इसमें आप बैचलर ऑफ फैशन टेक्नॉलजी कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *