युवाओं ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बहाया पसीना
रिपोर्ट :- भूपेन्द्र शर्मा
धकतोड़ा ने अटेरना को कड़े मुकाबले के बाद हराया।
क्षेत्रीय ग्रामीण खेल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गांव अटेरना में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। फाइनल मैच अटेरना व धकतोड़ा के बीच खेला गया जिसमे धकतोड़ा ने अटेरना को कड़े मुकाबले के बाद हराया।
इसके पहले पहला सेमीफाइनल मैच धकतोड़ा व स्याली की टीम के बीच खेला गया। दूसरा सेमीफाइनल अटेरना व नरैनी की टीम के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि आशोक चौधरी ने आयोजन का शुभारंभ करने के साथ ही खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान रमन चौधरी, अरूण, नकुल, मोहित चौधरी, राहुल चौधरी आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों मे इस प्रकार की प्रगियोगिताएं क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने मे सहयोगी साबित होंगी |

