मोहम्मद शमी ने बताया 'बेटी की कमी महसूस करता हूं'
‘मैं लॉकडाउन में उससे नहीं मिल पाया। वो तेजी से बड़ी हो रही है। मुझे उसकी कमी महसूस होती है।’ रिपोर्ट : आपकी चौपाल /भूपेन्द्र शर्मा
‘हमें क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है। हर किसी की खुशी वैसी थी जैसा कि चॉकलेट की दुकान में बच्चों की होती है। गुरुवार को हमारा एक प्रैक्टिस मैच था, मैंने किसी परेशानी का सामना नहीं किया। हर कोई लय में लौट रहा है। मुझे ज्यादा अंतर महसूस नहीं हुआ (क्योंकि मैं अपने फॉर्महाउस पर गेंदबाजी कर रहा था)।’ इस दौरान बेटी आइरा की बात आने पर शमी भावुक हो गए। उनकी बेटी अपनी मां और शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां के साथ रहती है। उन्होंने कहा, ‘मैं लॉकडाउन में उससे नहीं मिल पाया। वो तेजी से बड़ी हो रही है। मुझे उसकी कमी महसूस होती है।’
मोहम्मद शमी अक्सर किन्हीं कारणों के चलते विवादों में आ जाते हैैं। अब इस बार वह अपनी बेटी की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के चलते विवाद में फंस गए हैं। दरअसल शमी ने अपने एफबी पेज पर पीली साड़ी बांधी बेटी की एक फोटो पोस्ट की थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था- इतनी प्यारी लग रही हो बेटा तुम, भगवान तुम पर आशीर्वाद बनाए रखे। जल्द मिलते हैं बेटा।
फोटो देखने से ऐसा लग रहा है कि शमी की बेटी सरस्वती पूजा के आयोजन में शामिल हुई थी। इसी पर कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने ऐतराज जताकर शमी को खूब खरी खोटी सुनाई। एक ने लिखा- अपने आपको सेकुलर बताने के लिए ये सब करने की जरूरत नहीं है। हम अपने हिंदू भाईयों से भी मोहब्बत करते हैं लेकिन ये तरीका ठीक नहीं है। एक अन्य ने शमी से अपने नाम से मोहम्मद तक हटाने को लिख दिया। वहीं, एक ने लिखा- तुम मुसलमान हो फिर भी तुम्हारी बेटी हिंदू क्यों है।
हालांकि इन इक्का-दुक्का कमेंट के बीच ज्यादातर लोगों ने शमी की इस पोस्ट को पसंद किया है। कइयों ने सद्भावना दिखाने के लिए जहां शमी की तारीफ की है तो कइयों ने लिखा- कई बार धर्म मायने नहीं रखता। मायने रखता है तो वो होता है रिश्ता।
फोटो देखने से ऐसा लग रहा है कि शमी की बेटी सरस्वती पूजा के आयोजन में शामिल हुई थी। इसी पर कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने ऐतराज जताकर शमी को खूब खरी खोटी सुनाई। एक ने लिखा- अपने आपको सेकुलर बताने के लिए ये सब करने की जरूरत नहीं है। हम अपने हिंदू भाईयों से भी मोहब्बत करते हैं लेकिन ये तरीका ठीक नहीं है। एक अन्य ने शमी से अपने नाम से मोहम्मद तक हटाने को लिख दिया। वहीं, एक ने लिखा- तुम मुसलमान हो फिर भी तुम्हारी बेटी हिंदू क्यों है।
हालांकि इन इक्का-दुक्का कमेंट के बीच ज्यादातर लोगों ने शमी की इस पोस्ट को पसंद किया है। कइयों ने सद्भावना दिखाने के लिए जहां शमी की तारीफ की है तो कइयों ने लिखा- कई बार धर्म मायने नहीं रखता। मायने रखता है तो वो होता है रिश्ता।

