नागरिक सुरक्षा कोर सिविल डिफेंस पोस्ट कोठीवाल टीम के नेतृत्व में चौक बुध बाजार से इंपीरियल तिराहे तक अपनी ड्यूटी का निर्वाह किया।
महानगर में आज दिनांक 18 मई 2020 लॉक डाउन 4.0 के अंतर्गत महानगर में नागरिक सुरक्षा कोर सिविल डिफेंस पोस्ट कोठीवाल टीम के नेतृत्व में चौक बुध बाजार से इंपीरियल तिराहे तक अपनी ड्यूटी का निर्वाह किया।
शासन के निर्देशानुसार मुरादाबाद प्रशासन के सहयोग से आज जीजी हिंदू इंटर कॉलेज एवं एस एस के इंटर कॉलेज से स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद सभी रजिस्टर्ड प्रवासी श्रमिक एवं छात्र मुरादाबाद जंक्शन से श्रमिक ट्रेन के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर वापस गए।
जिनकी सहायता हेतु एवं यातायात व्यवस्थित करने हेतु पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए नागरिक सुरक्षा कोर सिविल डिफेंस पोस्ट कोठीवाल नगर एवं पोस्ट अमरोहा गेट एवं पोस्ट पीएसी ने संयुक्त रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए कड़ी धूप में भी पूरे यातायात को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस का दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक सहयोग किया।
मुख्य रूप से प्रखंड कोतवाली के आई सी ओ आदरणीय श्री के के गुप्ता जी
कोठीवाल नगर पोस्ट वार्डन श्री नवनीत किशोर जैन जी ,
अमरोहा गेट पोस्ट वार्डन श्री रविंद्र कुमार गौतम जी,
पीएसी पोस्ट वार्डन आदरणीय मैम जसवंत कौर जी
सहयोगी सेक्टर वार्डन श्री नितिन सेठी जी सेक्टर वार्डन पीएसी पोस्ट
कोठीवाल नगर से एडवोकेट विपुल अग्रवाल,
एडवोकेट चक्रेश लोहिया,
आदरणीय श्री निर्मल रोहिल्ला जी,
जनाब नदीम प्रधान जी,
कोठीवाल नगर के डिप्टी पोस्ट वार्डन आदरणीय श्री साकिर हुसैन साहब जी, आदरणीय श्री अशोक सागर जी,
नकीम अहमद जी, आदरणीय श्री तिलक राज सिक्का जी, श्री राजीव गुप्ता जी,
श्री विनीत भन्डुला जी,
सभी वॉलिंटियर्स ने संयुक्त रूप से उपस्थित होकर इंपीरियल तिराहे पर पूर्ण रूप से व्यवस्था संभाली।



