एमएस धोनी के गाने का नाम 'हेलिकॉप्टर' रखना साक्षी का आइडिया था

2

 ड्वेन ब्रावो ने बताया- साक्षी का आइडिया था एमएस धोनी के गाने का नाम ‘हेलिकॉप्टर’ रखना

रिपोर्ट :- पुनीत शर्मा / सूत्र :- हिंदुस्तान ई पेपर 

वेस्टइंडीज के स्टार ऑल-राउंडर ड्वेन ब्रावो का टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे महेंद्र सिंह धोनी के साथ खास कनेक्शन है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ब्रावो खेलते हैं और कप्तान धोनी ने जब भी उन पर मुश्किल समय में भरोसा दिखाया है, उन्होंने कभी निराश नहीं किया है। ब्रावो और धोनी की ऑन-फील्ड और ऑफ-फील्ड केमेस्ट्री काफी अच्छी है। ब्रावो को म्यूजिक का भी बहुत शौक है। वो खुद गाने भी बनाते हैं। धोनी के 39वें बर्थडे पर उन्होंने ‘हेलिकॉप्टर 7’ गाना रिलीज किया था। ब्रावो ने बताया कि इसके टाइटल के पीछे धोनी की पत्नी साक्षी का दिमाग है।

ब्रावो ने एबीपी न्यूज से कहा, ‘गाने को लेकर मुझे धोनी और साक्षी ने प्रतिक्रिया दी। इस गाने में साक्षी का भी हाथ है, जैसे कि इस गाने का नाम ‘हेलिकॉप्टर’ रखना उनका ही आइडिया था। मैं इस गाने का नाम ‘नंबर 7′ रखना चाहता था। मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा गाना बनाया, इस गाने को कुछ ही घंटे में लाखों व्यू मिल गए थे।’ ब्रावो ने कहा कि वो धोनी के रिटायरमेंट पर भी एक गाना बनाना चाहते थे, जिसमें उनकी सारी उपलब्धियां रहेंगी, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट में जो किया है, वो कोई नहीं कर सकता। ब्रावो ने कहा, ‘मैं म्यूजिक में हूं, मैंने अपनी म्यूजिकल टीम से कहा था कि मैं इस शख्स के लिए एक गाना करना चाहता हूं उनके रिटायरमेंट से पहले। उन्होंने मेरे लिए काफी कुछ है, उन्होंने मेरा खेल सुधारने में भी बहुत मदद की है।’

हाल ही में ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छुआ। टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले ब्रावो दुनिया के पहले गेंदबाज बने। वहीं सीएसके के लिए वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। ब्रावो ने 113 आईपीएल मैचों में 118 विकेट लिए हैं।

2 thoughts on “एमएस धोनी के गाने का नाम 'हेलिकॉप्टर' रखना साक्षी का आइडिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *