विकास प्राधिकरण की सीलिंग कार्यवाही, बिना स्वीकृति बनाए जा रहे स्कूल भवन पर चला चाबुक

मुरादाबाद, आपकी चौपाल न्यूज (मोहित गुप्ता) :
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) द्वारा मंगलवार को थाना कटघर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण किए जा रहे एक स्कूल भवन पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
यह निर्माण कार्य मकसूद आलम और शकूर आलम द्वारा महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के पास करीब 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में कराया जा रहा था । प्राधिकरण को मिली शिकायतों के आधार पर सचिव अंजुलता के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम का नेतृत्व सहायक अभियंता (एई) सागर गुप्ता कर रहे थे, जिनके साथ अवर अभियंता ग्रीस पांडेय और शिव प्रकाश शुक्ला भी मौजूद रहे। टीम ने निर्माणाधीन भवन की जांच की तो पाया कि उक्त निर्माण बिना किसी स्वीकृत नक्शे के किया जा रहा था, जो प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन है।
प्राधिकरण प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महानगर में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व मानचित्र की स्वीकृति आवश्यक है। नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी। सचिव अंजुलता ने कहा कि अवैध निर्माण न केवल नगर की योजना व्यवस्था को बाधित करता है बल्कि इससे नागरिकों की सुरक्षा को भी खतरा होता है । प्राधिकरण वीसी अनुभव सिंह ने महानगर की जनता से अपील की है कि भवन निर्माण अथवा किसी व्यावसायिक परिसर का निर्माण शुरू करने से पहले मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से विधिवत अनुमति प्राप्त करें। नक्शा स्वीकृत कराने की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी है, और नागरिकों को इसमें सहयोग करना चाहिए। इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अन्य अवैध निर्माण कार्यों में लगे लोगों में भी चिंता की लहर दौड़ गई। एमडीए की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्रीय नागरिकों ने सराहना की है।
