वसंतोत्सव पर पूजा-यज्ञ से महका TMU

4

 Report-Bhupendra Sharma #aapkichopalnews

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के विभिन्न कॉलेजों में वसंतोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विधि विधान से
माँ शारदा की पूजा-अर्चना की गई। टीचर्स और छात्र-छात्राओं ने माँ सरस्वती से
कामना की
, विद्या, बुद्धि और विवेक प्रदान करें। कॉलेज ऑफ़
एग्रीकल्चर साइंसेज और श्री प्रेम प्रकाश मैमोरियल काॅलेज में हवन हुआ। इनके अलावा
फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज़-एफओईसीएस और फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन
में भी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माँ सरस्वती का
भावपूर्ण स्मरण किया। वसंतोत्सव समारोहों में रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा
,
एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन, निदेशक छात्र
कल्याण प्रो. एमपी सिंह
, एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश
कुमार द्विवेदी आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।
 

 

एफओईसीएस में माँ सरस्वती की
प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद छात्र-छात्राओं ने मनमोहक
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रेरणा और गार्गी ने सरस्वती वंदना पर नृत्य
प्रस्तुत किया। चेतेंद्र पाल सिंह ने वसंतोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। अनुशिका
ने काव्यपाठ किया तो नमन जोशी ने भावांजलि प्रस्तुत की। आरुषि और वंशिका ने नृत्य
प्रस्तुत करके अपने नृत्य पर तालियां बटौंरी। एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश
कुमार द्विवेदी बोले
, भगवान महावीर के बहु प्रसिद्ध सिद्धांत अहिंसा परमो धर्मः को आत्मसात
करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया
, वे बोलने से
पहले संतुलित शब्दों का चयन करें। स्टुडेंट्स ग़लतियाँ स्वीकारें। निंदक न बने
बल्कि हमेशा समाधान प्रस्तुत करने का प्रयास करें। अनुशासन और समयबद्धता को सर्वोच्च
प्राथमिकता में शामिल करें। संचालन हिमांशु और श्रुति जैन ने किया। इस मौके पर
प्रो. के गुप्ता
, डॉ. शक्ति कुंडु, डॉ.
गरिमा गोस्वामी
, डॉ. संदीप वर्मा, सुश्री
नेहा आनंद
, श्री मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे। 

 

कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंसेज
में वसंतोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही हवन के बाद
प्रसाद वितरण भी हुआ। इस मौके पर डॉ. बलराज सिंह
, डॉ. अलोक मिश्रा, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. गिरजा शंकर तिवारी, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. खुशबू सिंह, आदि मौजूद रहे। श्री प्रेम प्रकाश मैमोरियल काॅलेज में माँ शारदा का पांच
विधान से अभिषेक करके प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। हवन समापन के बाद
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में
प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार लखेरा
, डॉ. विनोद कुमार जैन,
डॉ. शैफाली जैन, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती पूनम चौहान आदि
उपस्थित रहे। फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित
किया। अनुग्रह
, काल्विन और सुमित गिरी ने माँ सरस्वती की
वंदना कर विद्या वर माँगा। छात्र-छात्राओं ने कविता और गानों की प्रस्तुति से
कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया। टीचर्स ने छात्र-छात्राओं को वसंतोत्सव का महत्व
बताते हुए वाणी के सही उपयोग की हिदायत दी। इस मौके पर डॉ. सुशील कुमार
, नाहिद बी, शिवाली सक्सेना, मोहिता
वर्मा
, गौतम कुमार आदि उपस्थित रहे। 

#TMU #AAPKICHOPALNEWS        

4 thoughts on “वसंतोत्सव पर पूजा-यज्ञ से महका TMU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *