मुरादाबाद से पलायन कर रहे मजदूरों के लिए रेल यात्रा शुरू
मुरादाबाद
मुरादाबाद। लोक डाउन के चलते पूरा देश बंद है लोग अपने ही घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। उधर दूरदराज से काम करने आए मजदूर लॉक डाउन में फस कर ही रह गए इसी के मद्देनजर भारत सरकार ने श्रमिक ट्रेन का संचालन कर सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का फैसला किया और एक ट्रेन चलाकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज दिया। शासन प्रशासन द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों को पीने के पानी से लेकर खाने तक की सहायता प्रदान की गई। रेलवे विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन से श्रमिक ट्रेन का संचालन कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर मंडलायुक्त विरेंद्र कुमार सिंह, डीआरएम तरुण प्रकाश , आईजी रमित शर्मा, जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सेगर, पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार आनंद एवं पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। सभी प्रवासी मजदूरों का रेल यात्रा से पहले स्क्रीनिंग करके उनको मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी दिया गया। सभी प्रवासी मजदूर बिहार, बंगाल के बताए गए। श्रमिक ट्रेन से 1584 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया।
लॉक डाउन की वजह से देश के अलग अलग राज्यों में फंसे कामगारों को उनकी मज़िल तक पहुंचाने के लिये केंद्र सरकार ने श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, मुरादाबाद में भी आज पहली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से 1584 कामगारों को जांच के बाद बिहार के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर मुरादाबाद मंडल के पुलिस प्रशासन व रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे |

