मुरादाबाद की ट्रैफिक पुलिस नाकाम लग रहा घंटों जाम
मुरादाबाद की ट्रैफिक पुलिस नाकाम लग रहा घंटों जाम
रिपोर्ट :- भूपेंद्र शर्मा
पाकबड़ा के पास बागड़पुर से हरिद्वार के लिए बाईपास बनाया गया है और मुरादाबाद की सीमा भी यही से प्रारंभ होती है लेकिन इस बाईपास की इतनी बुरी हालत है कि घंटो जाम लगा रहता है स्थानीय लोगो की माने तो इस जाम के कारण ग्रामीण अपने खेतों पर भी घंटों में पहुचते हैं और घंटों में वापस लौट पाते हैं ।
बाईपास पर लंबे जाम का मुख्य कारण टूटी फूटी सड़क और बाईपास का कम चौड़ा होना है जब इस बाईपास का निर्माण किया जा रहा था तो कई समस्याएं पैदा हो गई लेकिन अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर जल्दबाजी में इस बाईपास का निर्माण कर दिया और अपना पैसा लेकर गायब हो गए ।
बाईपास तो बन गया लेकिन मरम्मत के नाम पर सिर्फ गड्ढो में मिट्टी डाल दी जाती है जो यहाँ पर रहने वाले ग्रामीणों ओर राहगीरों के लिए मुसीबत का पहाड़ बन कर खड़ी हो गई है । दिन रात धूल का बादल छाए रहते हैं और कुछ भी देख पाना मुश्किल हो जाता है।
लड़ाई बनती है मनोरंजन का साधन ।।।
जाम लगने का कारण एक टाइम में दोनों तरफ से एक साथ दो वाहनों के आने के कारण लगता है और दोनों वाहनों के चालको की बीच लड़ाई होती है तो ग्रामीणों का मनोरंजन भी हो जाता है ।

