बुद्धि विहार-आवास विकास में बिजली कटौती से हाहाकार
बिजली लाइनों को पेड़ों से बचाने के लिए लगातार दूसरे भी पेड़ छंटाई का काम बुद्धि विहार इलाके चला। सुबह शुरू हुआ काम देर शाम सात बजे तक पूरा हुआ हो पाया। आठ घंटे बिजली कट से पूरे बुद्धि विहार और आवास विकास में रहने वाले बाशिंदे गर्मी में बेहाल हो गए । पेड कटाने की जानकारी पर आवास विकास के अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने आपत्ति जताई जिस पर विभाग ने लाइन की सुरक्षा को पेड़ छंटाई कराने की बात कही। कुछ देर तकरार के बाद मामला शांत हुआ । देर शाम सात बजे आठ घंटे के इंतजार के बाद बिजली बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली । बिजली लाइन को पेड़ों से बचाने के लिए बुधवार की सुबह ग्यारह बजे दोबारा पेड़ों की छंटाई का काम शुरू हुआ। सुबह पेड़ छंटाई होने के चलते बिजली बंद करा दी गई ।
भीषण गर्मी के चलते धीरे धीरे लोगों का सब्र जवाब देने लगा। लगातार बिजलीघरों पर फोन घनघनाने लगे। अभी काम चल ही रहा कि आवास विकास के कुछ अफसर पहुंच गए और पेड़ काटने पर आपत्ति जताई जिस पर विभाग ने लाइनों को बचाने के लिए पेड़ों की छंटाई करने की बात कही। कुछ देर तक इसको लेकर बातचीत के चलते काम बंद रहा लेकिन फिर काम को शुरू करा दिया गया। इधर जैसे जैसे समय बढ़ता गया। इतनी गर्मी में लगातार दूसरे दिन भी बिजली कट को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। कहा कि अगर काम कराना ही था तो सुबह जल्दी शुरू कराकर दोपहर तक पूरा करा देते। भरी दोपहरी बिजली कट से बिजली पानी सबका संकट घरों में हो गई। आठघंटे बुद्धि विहार फेज वन, टू और आवास विकास के कई इलाकों में बिजली कट से लोग बेहाल हो गए । देर शाम बिजली आने पर लोगों को राहत मिली। जेई ओपी वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली देने के लिए ही ट्रिपिंग बचाने को पेड़ों की छंटाई कराई गई। अधिकांश इलाकों में पेड़ छंटाई करा दी गई है । कुछ जगह रह गई है इसको दो तीन बाद करा दिया जाएगा ।


