नंदन स्वीट्स में लगी भीषण आग सारा सामान जलकर राख
मुरादाबाद के सिविल लाइन पीली कोठी चौराहा स्थित नंदन स्वीट्स में लगी भीषण आग सारा सामान जलकर राख हो गया
आपको बता दें पीलीकोठी चौराहे के पास नंदन स्वीट्स की दुकान है जिसमे आज शाम अचानक आग लग गई, जिसकी वजह अभी साफ नहीं है आग इतनी भयंकर थी की जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान का सारा समान जल कर राख हो गया है
स्थानीय लोगों की माने तो शाम को दुकान से आग लगने से धुआ बाहर आने लगा तो पुलिस ओर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई व साथ ही सिविल डिफेन्स के लोग भी मोके पर पहुच गए,
घंटों की मसक्कत के बाद आग पर काबू तो प लिया गया परंतु दुकान का सारा समान जल कर खाक हो गया |
आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है |
वीडियो >>>>>>>>>>>>>>


गुड जॉब
गुड जॉब