दिल्ली मेट्रो ने कोरोना को काबू करने को बढ़ाई सख्ती, 650 से अधिक यात्रियों के चालान काटे

0

 

दिल्ली में फिर एक बार कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है इशी के मद्देनजर कोरोना पर  काबू पाने के लिए एक बार फिर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने भी अपनी तैयारियां पूरी ली है।DMRC ने तय किया है कि मेट्रो में सफर के दौरान कोविड-19 के  नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के चालन कैट जाएंगे, और आज 650 से अधिक लोगों के चालान काटे गए हैं। 

DMRC ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली मेट्रो के उड़न दस्ते ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ठीक से मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं करने पर करीब 348 यात्रियों का चालान किया है। वहीं, मंगलवार को नियमों का पालन नहीं करने पर 302 यात्रियों का चालान किया गया था।

DMRC ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि ”हमारे यात्रा दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो की सर्च टीम ने 24 मार्च 2021 को मास्क ठीक प्रकार से ना पहनने वाले लोगों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 348 यात्रियों का चालान किया। DMRC ने कहा है कि कृपया कर सभी नियमों का पालन करें एवं औरों को भी ऐसा करने की सलाह दें।”

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1254 नए मामले सामने आए हैं ||

दिल्ली में बुधवार को Covid -19  संक्रमण के 1,254 नए मामले सामने आए थे जो कि पिछले तीन महीने में सबसे अधिक प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जानकारी के अनुसार, संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,51,227 हो गए और अब तक 6,35,364 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। यह भी कहा गया कि इस महामारी से छह और मरीजों की मौत के बाद यह आंकड़ा 10,973 पर पहुंच गया है। दिल्ली में अभी 4,890 एक्टिव मरीज हैं। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है। इस बीच दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है । अभी दिल्ली में कंटेनमंट जोन की संख्या  976 कर गई है।

दिल्ली में होली-नवरात्रि, शब-ए-बरात पर सार्वजनिक उत्सव नहीं मनाये जाएंगे ||

Covid -19  संक्रमण के बढ़ते मामलों कि देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने भी मंगलवार को आदेश दिया था  कि होली और नवरात्रि जैसे बड़े त्योहारों पर राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक रूप से समारोह नहीं मनाए जाएंगे। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने अधिकारियों को आदेश दिया है  कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए । मुख्य सचिव विजय देव ने आदेश में कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि होली, शब-ए-बारात, नवरात्रि आदि आगामी त्योहार के दौरान कहीं भी ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना होने पाए और ना ही राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक रूप से त्योहार नहीं मनाए जाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *