तेज रफ्तार कार का कहर: बुलेट सवार दो छात्रों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

0
aapki chopal news pakwara road tmu moradabad yogi modi

आपकी चौपाल न्यूज
मोहित गुप्ता मुरादाबाद

मुरादाबाद/ पाकबड़ा। तेज रफ्तार वाहन फिर एक बार मौत बनकर आया और दो युवाओं की जिंदगी को तहस-नहस कर गया। थाना पाकबड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार दोपहर करीब एक बजे दिल्ली नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बरेली निवासी विपिन और रामपुर निवासी करन बुलेट बाइक (UP25EA6558) से सफर कर रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार शार्वलेट कार (HR51AR6948) ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्र बाइक समेत फ्लाईओवर से नीचे सर्विस रोड पर जा गिरे। मौके पर ही विपिन की मौत हो गई, जबकि करन गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे।

विपिन बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था जबकि करन बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना पाकबड़ा प्रभारी विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवकों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं करन की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने हादसे में शामिल कार को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही बिना देर किए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों की अनियंत्रित चाल का खतरनाक चेहरा सामने ला दिया है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक की लहर है, वहीं लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर गति सीमा पर सख्ती से निगरानी की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

https://www.youtube.com/@aapkichopalnews

aapki chopal news pakwara road tmu moradabad yogi modi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *