डिलारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 1.49 करोड़ रुपये की पुरानी बंद करेंसी के साथ तीन गिरफ्तार, भेजा जेल

आपकी चौपाल न्यूज
मुरादाबाद(मोहित गुप्ता ) सोमवार को थाना डिलारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पुरानी करेंसी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 500 और 1000 रुपये के पुराने बंद हो चुके नोटों में कुल एक करोड़ 49 लाख 99 हजार रुपये की करेंसी बरामद हुई है। मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है
पुलिस ने आरोपियों के पास से 500 और 1000 रुपये के पुराने बंद हो चुके नोटों में कुल एक करोड़ 49 लाख 99 हजार रुपये की करेंसी बरामद हुई है। मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रियाज़, मोहम्मद यासीन और विक्की गौतम के रूप में हुई है। वहीं, यूसुफ, सत्तार और फैसल नामक तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस को शक है कि यह सभी आरोपी किसी बड़े पुराने करेंसी बदलने वाले गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इन बंद हो चुके नोटों को किसी माध्यम से वैध मुद्रा में बदलवाने की फिराक में थे। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह पुरानी करेंसी को नए नोटों में बदलने का झांसा देकर लोगों को ठगने का प्रयास कर सकता है। जल्द ही फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और गिरोहों का खुलासा भी किया जाएगा
थाना डिलारी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। बरामद की गई करेंसी को जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है कि इन नोटों को आखिर किस उद्देश्य से और कहां से लाया गया था।

