जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति बैठक का आयोजन

0

बाल विकास परियोजना अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के दिए निर्देश( डीएम: अनुज कुमार)

आपकी चौपाल न्यूज

मुरादाबाद(मोहित गुप्ता) सोमवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने फील्ड स्तर पर लाभार्थियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्राप्त कराने के लिए आंगनवाडी कार्यकत्रियों को किशोरियों में खून की कमी दूर करने के उद्देश्य से खिलाई जाने वाली दवाई की आपूर्ति पूरी होनी चाहिए तथा शिविर लगाकर सभी की एनीमिया की जांच की जाये। बाल विकास परियोजना अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने आंगनवाडी केन्द्रों के निरीक्षण करने, समय से केन्द्रों के संचालन कराने के भी निर्देश दिए, आंगनवाडी केन्द्र किंडर गार्डन की भांति संचालित किए जाने के निर्देश दिए और कहा कि केन्द्र साफ-सुथरा एवं सुसज्जित हो इसको भी सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आईसीडीएस के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम एवं अभियानों के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रेकर ऐप पर बच्चों की लंबाई और वजन करके उसके पोषण की स्थिति दर्ज की जाती है परंतु ऐसे भी मामले संज्ञान में आए हैं जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चे का त्रुटिरहित विवरण दर्ज करने के दौरान लापरवाही बरती जा रही है इसलिए सुपरवाइजर आंगनवाड़ी केंद्र के भ्रमण के दौरान रैंडम तरीके से बच्चों की लंबाई और वजन कराए तथा इसका मिलान करें कि उस बच्चे के सम्बन्ध में पोषण ट्रेकर ऐप पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा भरी गई डिटेल सही है अथवा नहीं।
पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती गंभीर अति कुपोषित बच्चों की संख्या और उनके उपचार के बारे में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की और कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र की उपयोगिता को बढ़ाया जाए तथा जिले के अधिक से अधिक गंभीर अति कुपोषित बच्चों को भर्ती करके उनको उपचार प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे तथा बच्चों के अभिभावकों को बच्चे के बेहतर पोषण के लिए जरूरी सावधानियां एवं उपायों के बारे में जागरूक करें। जिलाधिकारी ने उपस्थित सुपरवाईजरों को अपनी उपस्थिति में बच्चों का नाप-तोल कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में हाॅट कुक्ड मील, जर्जर आंगनवाडी केन्द्रों को ठीक कराने संबंधित, ई-कवच पोर्टल पर फीडिंग संबंधित, आंगनवाडी केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता संबंधित, इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नियमित रुप से फील्ड में निकलकर आंगनवाडी केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी केन्द्रों का किंडर गार्डन के रुप में विकास किया जाये, जिससे केन्द्रों पर उपस्थित बच्चों का सर्वागीर्ण विकास हो सके। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, हॉट कुक्ड मील एवं कार्यकल्प के अंतर्गत चिन्हित आंगनवाड़ी केंद्रों पर 18 इंडिकेटर्स के अनुरूप कराए गए कार्यों की प्रगति के बारे में भी समीक्षा की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुलदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी सहित समस्त एमओआईसी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *