छलका नवाजुद्दीन की पत्नी का दर्द, कहा- 'अब नहीं रहा जा रहा है

0

नई दिल्ली। गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदला, मांझी, मंटो और वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सुर्खियां बटोरने वाले फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है। नवाजुद्दीन और आलिया की शादी को 11 साल हो चुके हैं। पिछले दिनों नवाजुद्दीन की बहन का निधन हुआ था और उनकी मां की तबीयत भी खराब चल रही है जिसके चलते वो यूपी के मुजफ्फरनगर में अपने घर आए हुए हैं, जहां उनकी पत्नी आलिया ने अपने वकील के जरिए तलाक का नोटिस भिजवाया है। इस पूरे मामले को लेकर अब आलिया ने मीडिया से भी बात की है।

नई दिल्ली। गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदला, मांझी, मंटो और वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सुर्खियां बटोरने वाले फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है। 
न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ से बात करते हुए आलिया ने बताया, ‘अब नहीं रहा जा रहा है, अब छोड़ दो। एक पत्नी के तौर पर एक इंसान ने काफी कुछ किया, बहुद हद तक समझौता किया। लेकिन, अगर किसी को लगे कि उसका पार्टनर इन सारी बातों को हल्के में ले रहा है, तो फिर क्या किया जाए? तलाक लेने की एक बड़ी वजह यह है कि इस रिश्ते में अब सम्मान नहीं बचा है। हां, आप एक अच्छे कलाकार हैं और लोग आपको देखते हैं। आप काफी लोगों पर अपना असर डाल सकते हैं। मैं भी आपके इस सफर का हिस्सा रही हूं…आपका साथ देती हूं।’
अपने रिश्ते को लेकर आलिया ने आगे कहा, ‘बहुत सारी बातें हैं, मैं ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहती, काफी सेंसेंटिव बाते हैं, उनसे दोनों को नुकसान हो सकता है। एक मोड़ पर आकर किसी एक को फैसला लेना होता है। मैंने कई बार उनको समझने की कोशिश की। मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूं और जहां तक मुझे याद है, मेरे परिवार में आज तक किसी का तलाक नहीं हुआ। लेकिन, मेरी अपनी एक वैल्यू है, मैं जानती हूं कि क्या सही है और क्या गलत। अब नहीं रहा जा रहा है, अब छोड़ दो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *