कांठ विधायक ने छजलैट थाने का दौरा कर करवाया सेनिटाइज

4
कांठ : कांठ विधायक राजेश कुमार चुन्नू ने शुक्रवार को छजलैट थाने का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को जाना और संपूर्ण थाने को सैनिटाइज करवाया

विधायक ने थाने के समस्त स्टाफ को पेन का वितरण किया और लॉकडाउन की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे समस्त स्टाफ का धन्यवाद देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया
इसके बाद छजलैट एवं रमपुरा गांव को सेनीटाइज करवाया एवं राशन डीलरों के पास औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
विधायक द्वारा तैयार किए गए कोरोना योद्धा टीम के संचालक विक्रांत चौधरी ने गांव गांव जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं राशन कार्ड में नाम कट चुके व्यक्तियों की सूची बनाकर उनको जल्द राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया

 विक्रांत सिंह ढिल्लन ने बताया कि हमारी टीम के योद्धा बहुत ही तेज गति के साथ कार्य कर रहे हैं

इस मौके पर विक्रांत सिंह ढिल्लन, पाकबडा मंडल अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, जिला मंत्री सुमित दिवाकर, उदित शर्मा, वीर सिंह, दुष्यंत सिंह, संजय ढाका, मंडल अध्यक्ष राम किशोर सिंह, मंडल प्रभारी हुकम सिंह, करतार सिंह, जयपाल सिंह उपस्थित रहे

4 thoughts on “कांठ विधायक ने छजलैट थाने का दौरा कर करवाया सेनिटाइज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *