अभिनय चौधरी ने पलायन कर रहे मजदूरों को घर पहुंचाने में की मदद
आज हम आपको मिलवाते हैं पाकबडा थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा के रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी एवं मुरादाबाद के भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभिनय चौधरी से
जो 31 मार्च से लगातार मोदी योगी रसोई का संचालन करवा रहे हैं
और प्रतिदिन दिव्यांग व्यक्तियों को उनके घर घर जाकर राशन किट वितरित कर रहे हैं
वीडियो यहां पर देखें >>>>
अभिनय चौधरी प्रतिदिन अपने निजी वाहन से कांठ रोड पर चलने वाले पलायन कर रहे मजदूरों को खाना खिला कर उनको आर्थिक रूप से भी मदद कर रहे हैं
और उनको वाहन उपलब्ध कराकर उनके गंतव्य तक रवाना कर रहे हैं
अभिनय चौधरी द्वारा मानव सेवा के अलावा पशु पक्षियों को भी प्रतिदिन खाना खिलाया जा रहा है
अभिनय चौधरी यह कार्य किसी एक गांव या एक क्षेत्र में ना करके समस्त क्षेत्र में सर्वसमाज के लिए निस्वार्थ कार्य कर रहे हैं
अभिनय चौधरी ने बताया कि अपना कर्म और धर्म समझकर हम प्रतिदिन लोगों की मदद कर रहे हैं
इसमें हमारा कोई निजी स्वार्थ नहीं है
आज देश को हमारे सहयोग की जरूरत है
हम आपसी सहयोग से ही इस कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं
अभिनय चौधरी ने बताया अगर लॉकडाउन आगे के लिए बढ़ाया जाता है या जब तक लॉकडाउन रहता है
तब तक हमारा सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा
अभिनय चौधरी ने आज की युवा पीढ़ी से गरीब लोगों की मदद करने का भी आवाहन किया


Shaandar
Great humanitarian work done by Mr .Thakur Manish Singh during time of covid 19 Pandemic. Appreciate all there efforts and service to mankind.
Shaandar
Great humanitarian work done by Mr .Thakur Manish Singh during time of covid 19 Pandemic. Appreciate all there efforts and service to mankind.